शाजापुर, 14 जून (संवाददाता) मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में बस और कार की जबर्दस्त भिडंत में कार सवार पांच लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार इंदौर से सारंगपुर जा रही बस कल देर रात्रि शाजापुर पहुंचने के बाद सारंगपुर के लिए निकली थी। तभी शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के कृषि उपज मंडी के समीप बस की कार से जबर्दस्त टक्कर हो गयी। दुर्घटना में कार सवार तीन लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि दो अन्य ने अस्पताल में दमतोड़ दिया। घायल दो अन्य को गंभीर हालत में इंदौर रैफर कर दिया गया है। कार में कुल सात लोग सवार थे।...////...