सिंगरौली, 25 अप्रैल (संवाददाता) मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में आज यात्री बस और आटों की सीधी भिडंत में तीन लोगों की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों के अनुसार जिला मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर बैढ़न- बरगंवा मुख्य मार्ग पर ग्राम देवरी में दोपहर में यात्री बस व ऑटो की सीधी भिडंत में ऑटो चालाक सहित तीन लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इस दुर्घटना में ऑटो चालक सूरज नामदेव सहित देवसती पाण्डेय और एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गयी। जबकि अन्य तीन यात्री घायल हो गये। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है।...////...