11-Nov-2023 06:54 PM
1234648
जयपुर, 11 नवम्बर (संवाददाता) अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव (संचार) एवं सांसद जयराम रमेश ने राजस्थान विधानसभा आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा ) के पास कोई मुद्दा नहीं होना एवं गलत प्रचार करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि वह चुनाव में जनता का जनादेश पाने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) एवं केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और ध्रुवीकरण का सहारा ले रही है। श्री रमेश शनिवार को यहां प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों तथा आगे के पांच वर्षों में कांग्रेस पार्टी क्या करेगी, उसके आधार पर हम जनता के बीच जाकर जनादेश मांग रहे हैं। उन्होंने कहा “ भाजपा के पास दो हथियार है, एक ईडी और सीबीआई जिन पर दो दिन दीवाली का ब्रेक रहेगा तथा दूसरा हथियार धु्रवीकरण है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खुद आरोप लगा रहे हैं और गलत प्रचार कर रहे हैं जिसका मैंने खंडन भी किया है।” उन्होंने श्री मोदी के “बड़े बड़े मगरमच्छ को भी नहीं बख्शने” के बयान पर पलटवार करते हुए उदयपुर कन्हैयालाल हत्याकांड के आरोपी का बिना नाम लिए कहा कि चार घंटे में एक मगरमच्छ पकड़ा गया था और वह भी भाजपा का कार्यकता था। उन्होंने कहा कि यही इस विधानसभा चुनाव में भाजपा के मुद्दे हैं। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि राजथान में कांगे्रस पार्टी अपने कामों एवं जनकल्याणकारी कार्यों के आधार पर जनता से वोट मांग रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा राजस्थान में किये गये लोककल्याणकारी कार्यों के आधार जनता के आशीर्वाद से प्रदेश में पुन: कांग्रेस की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कर्नाटक में पांच गारंटियां दी थी उसी के अनुभव के आधार राजस्थान में सात गारंटी दे रहे हैं और कांग्रेस की सरकार रिपीट होने के बाद पहली कैबीनेट बैठक से ही इस पर काम शुरु हो जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री , गृहमंत्री, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री राजस्थान जरूर आयेंगे, जबकि कर्नाटक की जनता ने इस तरह के भाजपा के मुद्दों को नकार दिया है और यहॉं भी जनता ठुकरायेगी। उन्होंने कहा कि जनता भय की राजनीति से, दंगे की राजनीति से और प्रतिशोध की राजनीति से पीड़ित हो चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सभी राज्यों के लिये गुजरात मॉडल का जिक्र हमेशा करते हैं, पर पिछले पांच वर्षों के लिए हम कह सकते हैं कि राजस्थान मॉडल जिसमें चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना सबसे बड़ी बात है, किसी भी राज्य में 25 लाख का बीमा होना बड़ी बात है।...////...