भोपाल, 03 अप्रैल (संवाददाता) मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने आज दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी के कई नेता उनके संपर्क में हैं, किंतु कांग्रेस का फोकस जमीन और लोगों से जुड़े जनाधार वाले नेताओं पर है। श्री कमलनाथ ने यहां संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि प्रदेश के हर जिले से भाजपा के लोग कांग्रेस के संपर्क में हैं, परंतु कांग्रेस का फोकस जमीन और लोगों से जुड़े हुए जनाधार वाले नेताओं पर है, जनता से जुड़े नेता कभी छिपकर नहीं मिलते, वे खुले तौर पर मुलाकात करना चाहते हैं। उन्होंने दावा किया कि विधानसभा चुनाव के पहले हर प्रकार के सर्वे में भाजपा और उसके विधायकों का बुरा हाल है।...////...