जयपुर, 21 मई (संवाददाता) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं को लोकतंत्र के दुश्मन बताते हुए उन पर विपक्ष एवं असहमति जताने वालों के साथ दुश्मनों जैसा व्यवहार करने का आरोप लगाया है। श्री गहलोत आज यहां पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा सत्ता में तो आ गई किंतु सत्य यह है कि आग लगाना आसान है परन्तु उसे बुझाना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार गाँधी परिवार पर निशाना साधते रहते है जबकि पिछले 35 वर्ष से गाँधी परिवार का कोई सदस्य देश की किसी सरकार में शामिल नहीं रहा।...////...