रायपुर 17 अगस्त(संवाददाता)भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ की 21 सीटों के लिए आज घोषित उम्मीदवारों में 18 नए चेहरों को मौका दिया है। पार्टी ने दो बार से चुनाव हार रहे वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री चन्द्रशेखर साहू को इस बार टिकट नही दिया है। भाजपा ने आज 21 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर सभी को चौंका दिया। पार्टी ने दुर्ग के सांसद विजय बघेल को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ पाटन से उम्मीदवार घोषित किया है। भूपेश बघेल एवं विजय बघेल एक ही परिवार के है और दोनो एक दूसरे के खिलाफ पहले भी चुनाव लड़ चुके है। पार्टी ने पूर्व सांसद एवं पूर्व मंत्री रामविचार नेताम को फिर उनकी परम्परागत सीट रामानुजगंज से चुनाव मैदान में उतारा है।...////...