जयपुर 17 अक्टूबर (संवाददाता) राजस्थान के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं पर झूंठ, फरेब और धोखे की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि इनमें झूंठ बोलने की होड़ लगी हुई है लेकिन इनमें एक भी नेता महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी पर कुछ भी बोलना नहीं चाहता। श्री खाचरियावास ने मंगलवार को यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दामों ने सारे रिकार्ड तोड़ दिये हैं जबकि अन्तर्राष्ट्रीय मार्केट में क्रूड ऑयल के दाम बहुत कम दर पर है। डॉलर के मुकाबले रूपया पिट रहा है, दो करोड़ लोगों को हर वर्ष रोजगार देने का वादा हवा हो गया, नोटबंदी के बाद देश के हालात सुधरने का दावा पूरी तरह से फेल हो गया।...////...