24-Feb-2022 03:39 PM
1234639
जयपुर 24 फरवरी (AGENCY) राजस्थान में अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) पेपर लीक मामले की केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से मांग को लेकर विधानसभा में अपना विरोध जता रहे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यों ने आज इस बजट सत्र में पहली बार प्रश्नकाल में भाग लिया और प्रश्नकाल शांति से चला।
भाजपा के सदस्य गत नौ फरवरी को शुरु हुए बजट सत्र के पहले दिन से ही रीट मामले की सीबीआई जांच को लेकर अपना विरोध शुरु कर दिया था और वे विधानसभा में सदन की कार्यवाही में भाग नहीं लेकर सदन में इस मांग पर अपना विरोध जता रहे थे, इस कारण कई बार सदन की कार्यवाही स्थगित भी करनी पड़ी। इस दौरान भाजपा के चार सदस्य सदन से निलंबित भी हुए। भाजपा सदस्यों ने बजट सत्र की शुरुआत के दिन राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान अपनी मांग को लेकर बाहों पर काली पट्टी बांधकर एवं रीट की सीबीआई जांच हो, लिखे पेपर लिए खड़े रहे। इसके बाद अभिभाषण पर बहस एवं इस पर मुख्यमंत्री के जवाब के समय भी भाजपा विधायकों ने सदन की कार्यवाही में हिस्सा नहीं लिया।
गत 23 फरवरी को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जब बजट प्रस्तुत करने के लिए खड़े हुए तब भाजपा सदस्यों ने इस मांग को लेकर अपना विरोध जताना चाहा लेकिन विधानसभा अध्यक्ष डा सी पी जोशी के आग्रह पर वे बजट भाषण को शांतिपूर्वक सुना। इसके बाद विपक्ष ने अपनी रणनीति बदली और आज सदन की कार्यवाही शुरु होते ही प्रश्नकाल में विपक्ष के सदस्यों ने पूरा भाग लिया।
हालांकि शून्यकाल में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा सतीश पूनियां के बजट प्रतिक्रिया में दिए बयान को लेकर सत्ता पक्ष के महिला सदस्यों के विरोध करने पर भाजपा सदस्य भी उनके विरोध में उतर आये, जिससे हंगामा हुआ और सदन की कार्यवाही आधे घंटे स्थगित करनी पड़ी। बाद में सदन की कार्यवाही शुरु होने पर डा जोशी ने कहा कि अब किसी सदस्य को सदन में तख्ती लेकर आने की अनुमति नहीं होगी।...////...