06-Apr-2023 08:45 PM
1234774
मुरैना, 06 अप्रैल (संवाददाता) केन्द्रीय मंत्री कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार ने युवाओं के लिए अनेक योजनाएं चलाकर सशक्त बनाया है। श्री च़ौहान ने यहाँ जिले के भामौर मंडल के सेवा ग्राम में युवा मोर्चा द्वारा आयोजित युवा चौपाल को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा के संकल्पों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरा करने का काम कर रही है। केन्द्र सरकार युवाओं की बेहतरी के लिए अनेक योजनाएं चला रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने नई सशक्त युवा नीति तैयार की है। जिसमें युवाओं के सपनों को पंख देने में युवा नीति मील का पत्थर साबित होगी। हमें युवाओं के बीच जाकर बताने की आवश्यकता है कि 2003 से पहले मध्यप्रदेश और आज के मध्यप्रदेश में क्या अंतर है। आज प्रदेश बीमारू राज्य से निकलकर विकसित और समृद्ध राज्य की श्रेणी में खड़ा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने स्वामी विवेकानंद के सपनों को पूरा करते हुए भारत को परम वैभव की ओर ले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस तुष्टीकरण की नीति पर काम करती है। कांग्रेस ने प्रदेश के युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, लेकिन कुछ नहीं दिया। भाजपा की सरकार युवाओं को रोजगार देकर आत्मनिर्भर बनाने का काम कर रही है। श्री तोमर ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना में प्रदेश के युवा, श्रेष्ठतम प्रतिष्ठानों से जुड़कर कौशल सीखेंगे। जिसमें युवाओं को हर माह 8 हजार रूपए दिए जाएंगे। युवा अपने सपने साकार कर सकें और सफलता की ऊँची उड़ान उड़ सकें, इसके लिए भाजपा की सरकार ने हर संभव प्रयास किया है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि आज मध्यप्रदेश सभी क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन कर आत्मनिर्भर प्रदेश के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है। युवा चौपालों के माध्यम से मोर्चा कार्यकर्ता युवाओं को पार्टी की रीति-नीति और मध्यप्रदेश सरकार की युवा नीति से अवगत कराये यह युवा मोर्चा का यह दायित्व है। आने वाले 2023 विधानसभा और 2024 के लोकसभा चुनाव में सरकार बनाने का सबसे बड़ी भूमिका युवा मोर्चा की रहेगी।...////...