उदयपुर 23 जून (संवाददाता) असम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने कहा है कि स्वर्गीय सुंदर सिंह भंडारी एक ऐसा मनीषी था जिन्होंने अपने जीवन के समर्पण से लाखों लाखों कार्यकर्ताओं का निर्माण किया है। श्री कटारिया गुरुवार शाम को यहां स्वर्गीय सुंदर सिंह भंडारी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित सम्मान समारोह एवं व्याख्यानमाला को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने उनकी जीवन एवं संघ की यात्रा का जीवंत चित्रण प्रस्तुत करते हुए कहा कि राष्ट्र के निर्माण में संघ के योगदान को आगे बढ़ाने का काम उन्होंने संघ की प्रथम पंक्ति के साथ किया।...////...