जयपुर 09 अप्रैल (संवाददाता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने प्रदेश के लोगों में सरकार के प्रति आक्रोश बताते हुए कहा है कि जो भय अपराधियों में होना चाहिए वह भय प्रदेश की महिलाओं में है और अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं जबकि गहलोत सरकार अपने आकाओं की सुरक्षा एवं झूठी वाहवाही के पोस्टर लगाने में व्यस्त है। श्री राठौड़ रविवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता में यह आरोप लगाते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि बालोतरा में दलित महिला के साथ हुए दुष्कर्म के बाद ज्वलनशील पदार्थ डालकर मारा गया, सरकार से सुरक्षा की उम्मीद करना बेकार है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि यह उदयपुर के कन्हैया लाल के हत्यारों की सरकार है, यह पत्थरबाजों की सरकार है, जयपुर बम ब्लास्ट के आरोपियों को बरी करने वाली सरकार है, अलगाववादियों का साथ देने वाली सरकार है, सरकार के खराब रवैये से राजस्थान की साख को बट्टा लगा है।...////...