भेदभाव को मिटाकर एक उन्नत और विकसित समाज से राज्य और देश का भला-मेघवाल
24-Dec-2021 08:18 PM 1234654
बीकानेर, 24 दिसम्बर (AGENCY)। वेटरनरी विश्वविद्यालय द्वारा एक दिवसीय किसान एवं पशुपालक मेले का शुभारंभ राज्य के आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग के कैबिनेट मंत्री गोविन्दराम मेघवाल द्वारा शुक्रवार को किया गया। मेले में 43 प्रदर्शनी स्टॉल में पशुपालन, कृषि, आईसीएआर के 5 अनुसंधान संस्थानों सहित लाइन विभाग द्वारा कृषि और अन्नत पशुपालन तकनीकों के मॉडलए फ्लैक्स और प्रचार-प्रसार सामग्री का प्रदर्शन किया गया। पदेन परियोजना निदेशक आत्मा के सहयोग से बीकानेर के 9 ब्लोक के किसानों ने मेले में शिरकत की। श्री मेघवाल ने कहा कि जात-पात और ऊंच-नीच के भेदभाव को मिटाकर एक उन्नत और विकसित समाज से राज्य और देश का भला हो सकता है। मेघवाल ने बड़ी संख्या में पहुंचे किसानों और पशुपालकों से आग्रह किया कि वे नवीन तकनीकें अपना कर आजीविका को अधिक सुगम और लाभकारी बना सकते हैं। इसके लिए वैज्ञानिकों से निरंतर सम्पर्क और अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलवाकर घर परिवार के भविष्य को भली प्रकार संवार सकते हैं। राज्य सरकार ने अनेक लोक कल्याणकारी योजनाएं लागू करके आम जन को राहत पहुंचाई है। खेती और पशुपालन में मेहनत और अच्छी सोच के साथ आगे बढऩे के विपुल अवसर उपलब्ध होते हैं। समारोह के विशिष्ट अतिथि पूर्व कुलपति और राज्यपाल सलाहकार मण्डल के सदस्य डॉ ए.के . गहलोत ने कहा कि राजस्थान एक पशुधन प्रधान राज्य है। राजस्थान ऊन, दूध, अण्डे और मीट उत्पादन में देश का एक अग्रणी राज्य है। यहां से प्रतिदिन 50 हजार भेडें अन्य राज्यों को भेजी जाती हैं। किसान और पशुपालक वैज्ञानिक नवाचारों से उत्पादन बढ़ाकर अपनी आजीविका को अधिक समृद्ध बना सकते हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^