भिंड, 20 नवंबर (संवाददाता) भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 विधानसभा क्षेत्र 9-अटेर के मतदान केन्द्र क्रमांक 71 किशूपुरा नं.3 पर कल दोबारा मतदान कराया जायेगा। मतदान केन्द्र क्रमांक 71 किशूपुरा नं.3 में 1,223 मतदाता कल मतदान करेंगे। इसमें 567 पुरुष मतदाता और 536 महिला मतदाता ने अपने मत का प्रयोग किया था।।...////...