29-Apr-2022 07:06 PM
1234640
जयपुर, 29 अप्रेल (AGENCY) राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा मांग के अनुसार कोयला उपलब्ध नहीं करवाने के कारण राजस्थान सहित देश के 16 राज्य बिजली की कमी से जूझ रहे हैं।
श्री डोटासरा ने आज यहां एक बयान में कहा कि राज्यों को कोयला उपलब्ध करवाने का कार्य केन्द्र सरकार का है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा मांग के अनुसार कोयला उपलब्ध नहीं करवाने के कारण देश के कुल 173 पावर प्लान्ट में से 106 पावर प्लान्ट में कोयले की उपलब्धता शून्य से 25 प्रतिशत के मध्य है तथा देश के चौथाई बिजली प्लान्ट बंद हैं जिनमें से 50 प्रतिशत प्लान्ट कोयले की कमी के कारण बिजली उत्पादन नहीं कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि देश में बिजली उत्पादक प्लान्टस् द्वारा कोयले की मांग 22 लाख टन प्रतिदिन है किन्तु कोल इण्डिया द्वारा मात्र 16.4 लाख टन कोयले की आपूर्ति की जा रही है जिस कारण देशभर में बिजली की कमी से राज्य जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि यूपी, बिहारी, हिमाचल प्रदेश सहित अनेकों राज्यों में दो से 10 घण्टे की बिजली कटौती की जा रही है।
उन्होंने कहा कि भाजपा राजस्थान प्रदेश में बिजली घरों पर प्रदर्शन कर चुनौतीपूर्ण समय में कार्य कर रहे बिजली कर्मचारियों पर अनुचित दबाव डालने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा के 25 में से 25 सांसद चुने गये किन्तु एक भी सांसद अथवा भाजपा का नेता केन्द्र की भाजपा सरकार को राजस्थान की मांग के अनुसार कोयला उपलब्ध करवाने हेतु नहीं कह रहा है।
उन्होंने कहा कि राज्य में बिजली संकट केन्द्र सरकार द्वारा कोयला उपलब्ध नहीं करवाने का परिणाम है तथा राज्य में हो रही बिजली कटौती के लिये केन्द्र की भाजपा सरकार पूर्णतया जिम्मेदार है।...////...