बिलासपुर 10 नवंबर (संवाददाता) छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस ने बिलासपुर नगरनिगम के महापौर रामशरण यादव को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में जारी नोटिस का संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर शुक्रवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया। पार्टी के प्रभारी महासचिव (संगठन) मलकीत सिंह गैटू ने अपने निलंबन आदेश में कहा है कि राज्य विधानसभा चुनाव में पार्टी संगठन के खिलाफ अनर्गल वार्तालाप करते हुए पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहने के कारण जारी कारण बताओ नोटिस का संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के आदेशानुसार महापौर रामशरण यादव को तत्काल प्रभाव से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित किया जाता है।...////...