बोलेरो और कार की टक्कर में तीन लोगों की मौत
23-Sep-2023 06:57 PM 1234653
भरतपुर 23 सितंबर (संवाददाता)। राजस्थान के भरतपुर में उच्चैन थाना क्षेत्र के कैमासी गांव के पास आज टायर फटने से बेकाबू एक बोलेरो की कार से हुई भिड़ंत में कार सवार एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई तथा चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार कार में भरतपुर के सेवर थाना इलाके के गांधीनगर निवासी संताप (35) उसकी पत्नी डोली (33) और दिनेश नाम का एक व्यक्ति सवार था। ये लोग करौली के जटवाड़ा से उच्चैन जा रहे थे। जबकि बोलेरो कार में बामनवास निवासी मुकेश, भरत, डालू राम और लखन मीणा बैठे हुए थे। घायलों में दो की हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है। बोलेरो में सवार चारों व्यक्ति बामनवास के रहने वाले हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^