06-Nov-2021 04:00 PM
1234647
जयपुर । सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का स्थापना दिवस समारोह एक दिसंबर को पहली बार दिल्ली से बाहर मनाया जाएगा। इस बार बीएसएफ का स्थापना दिवस समारोह अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे राजस्थान के जैसलमेर जिले के पूनम स्टेडियम में होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस समारोह में शामिल होने की उम्मीद है। हालांकि अभी उनके यहां आने का अधिकारिक कार्यक्रम अभी तय नहीं हुआ है। बीएसएफ के डीआइजी अरुण कुमार ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल की स्थापना 1965 में की गई थी। तब से लेकर पिछले साल तक स्थापना दिवस समारोह दिल्ली में ही आयोजित होता रहा है, लेकिन पहली बार दिल्ली से बाहर आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। करीब तीन घंटे का कार्यक्रम होगा। इसमें जवान अपने साहसिक कारनामे दिखाएंगे। इस दौरान डाग शो और राइजिंग परेड होगी। बीएसएफ ने समारोह की तैयारियां प्रारंभ कर दी है।
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान से सटी राजस्थान की 1070 किलोमीटर की सीमा पर बीएसएफ के जवान दिन-रात चौकसी करते हैं। दीपावली पर भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ के जवानों और पाक रेंजर्स के बीच मिठाई का आदान-प्रदान हुआ। बाड़मेर और जैसलमेर जिलों की सीमा चौकियों पर बीएसएफ के जवानों ने पाक रेंजर्स को मिठाई भेंट की। वहीं, पाक रेंजर्स ने भी बीएसएफ के जवानों को मिठाई भेंट की। बाड़मेर जिले की गडरारोड़, कैलनोर, बाखासर, मुनाबाव और जैसलमेर जिले की धनाना व मुरार चाैकियों पर मिठाइयों का आदान-प्रदान हुआ। पाक रेंजर्स ने बीएसएफ के जवानों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं। बीएसएफ के जवानों ने बाड़मेर जिले के प्रसिद्ध गडराकस्बे के लड्डू और अन्य मिठाइयों का पैकिट पा रेंजर्स को भेंट किए।
इससे पहले बीएसएफ और पाकिस्तान रेंजर्स ने ईद के अवसर पर सीमा पर विभिन्न बिंदुओं पर मिठाइयों का आदान-प्रदान किया था। पाकिस्तान की ओर से 2019 में इस प्रथा को बंद कर दिया गया था। दोनों देशों में बढ़ते तनाव के कारण पाकिस्तान व भारत किसी भी त्योहार पर मिठाई नहीं बांटते थे, लेकिन अब दोबारा यह प्रथा अपनाई गई। केंद्र सरकार ने संविधान के अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त कर जम्मू और कश्मीर को विशेष दर्जा वापस ले लिया था। इस कारण दोनों देशों में तनाव बढ़ा था।
BSF
celebrations..///..bsf-raising-day-celebrations-to-be-celebrated-outside-delhi-for-the-first-time-326732