08-Mar-2022 08:46 PM
1234647
जयपुर, 08 मार्च (AGENCY) राजस्थान के वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी ने विधानसभा में आज कहा कि छबड़ा में वन भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाया जाएगा।
श्री चौधरी ने प्रश्नकाल में विधायकों द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब देते समय विधानसभा अध्यक्ष डा सीपी जोशी के हस्तक्षेप करने पर
कहा कि बारां जिले के छबड़ा में वन भूमि पर अवैध निर्माण के संबंध में न्यायालय में स्टे नहीं है तथा अतिक्रमण को हटाने की आगे की कार्रवाई के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी मामले की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को कार्यवाही के लिए निर्देश दिए गए थे।
इससे पहले डा जोशी ने कहा कि मामले में जब स्टे नहीं है तो अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करने में क्या तकलीफ़ है। जब कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं तो अब तक अतिक्रमण हटाया क्यों नहीं गया। उन्होंने कहा कि जब न्यायालय में स्टे नहीं है तो अवैध निर्माण को हटा देना चाहिए, क्योंकि उनका पक्ष मजबूत नहीं है।
श्री चौधरी ने बताया कि उप वन संरक्षक, बारां अधिनस्थ क्षेत्र में वन खण्ड बापचा के गांव भटखेडी के आस पास वन भूमि पर हुए आवासीय अतिक्रमण में आठ लोगों के कब्जे है जिस पर पक्के मकान बरसों से बने हुए है इसलिए हटाना मुश्किल हो रहा है। फिर भी अधिकारियों ने अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी किया है तथा आगे कानूनी कार्रवाई कर इस अतिक्रमण को हटाया जाएगा।
इससे पहले श्री चौधरी ने विधायक प्रताप सिंह के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में कार्यालय उप वन संरक्षक, बारां अधिनस्थ क्षेत्र में वन खण्ड बापचा के गांव भटखेडी के आस पास वन भूमि पर हुए आवासीय अतिक्रमण संबंधित विवरण सदन के पटल पर रखा। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण के संबंध में गत वर्ष नौ जनवरी को विभाग द्वारा सर्वे कराया जाकर सीमाज्ञान किया गया तथा अतिक्रमण हटाने के लिए 25 जनवरी 2021 को क्षेत्रीय वन अधिकारी छबडा, बारां द्वारा अतिक्रमियों को नोटिस जारी किए गए।
उन्होंने बताया कि इसके पश्चात अतिक्रमियों के द्वारा प्रकरण न्यायालय एसीजेएम छबडा में प्रस्तुत किया गया जो न्यायालय में विचाराधीन है।...////...