मुरैना, 09 दिसंबर (AGENCY) मध्यप्रदेश के चंबल संभाग आयुक्त आशीष सक्सेना ने मुरैना जिले के उप संचालक सामाजिक न्याय विभाग के प्रतिवेदन के आधार पर जिले के पहाडगढ़ के तत्कालीन 6 बीआरसियों के वेतन से 1 लाख 66 हजार 955 रूपये की राशि काटने के निर्देश दिये हैं।आदेश के मुताबिक तत्कालीन बीआरसी रामबल सिंह सिकरवार, बीआरसी रामधार सिंह रावत, श्याम सिंह भदौरिया जालिम सिंह धाकड़, रविन्द्र सिंह तोमर, संजय शिवहरे द्वारा कुल 1 लाख 10 हजार 545 रूपये का भुगतान करना दिखाया गया है। इन सब दस्तावेजों की जांच के उपरांत यह भुगतान वित्तीय अनियमितता की श्रेणी में आता है। इन सब आरोपों को मानते हुये आयुक्त चंबल संभाग श्री सक्सेना ने तत्कालीन 6 बीआरसी से 1 लाख 66 हजार 955 रूपये की वसूली वेतन से करने के निर्देश जारी किये हैं।...////...