रायपुर 17 जुलाई(संवाददाता)छत्तीसगढ़ में आज राजनांदगांव एवं बिलासपुर जिलों में हुई अलग अलग घटनाओं में सात लोगो की मौत हो गई। मृतकों में तीन लड़कियां है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजनांदगांव जिले के छुरिया में बोईरडीह स्थित एक पुल में दो मोटर साइकिल की भिड़ंत में चार युवाओं हितेश चौरे, दिलीप गोड़,शिव नेताम और मोमेन कुंजाम की मौत हो गई और एक युवक तिलक मंडावा घायल हो गया। दूसरी घटना बिलासपुर जिले में हुई। पुलिस के अनुसार बिलासपुर शहर से लगभग 10 किमी दूर अरपा नदी में नहाते समय सेंदरी गांव की तीन लड़कियों की पानी में डूबने से मौत हो गई। मृतकों में दो सगी बहनें है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यहां जारी शोक संदेश में दोनो घटनाओं पर शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है और शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है। उन्होंने पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता प्रदान करने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए हैं।...////...