छत्तीसगढ़ में मिले 3963 संक्रमित मरीज, सात की मौत
17-Jan-2022 01:06 PM 1234641
रायपुर 17 जनवरी(AGENCY)छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 3963 नए संक्रमित मरीज मिले हैं,इसके साथ ही सात संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राजधानी रायपुर में सर्वाधिक 1215 नए मरीज मिले हैं,जबकि दुर्ग में 511,रायगढ़ में 293,कोरबा में 328,बिलासपुर में 301, जांजगीर में 166,राजनांदगांव में 200,सरगुजा में 137,जशपुर में 173,कोरिया में 34,कांकेर में 73,बालोद में 61,धमतरी में 45 मरीज मिले हैं।इस दौरान रायपुर में दो,दुर्ग,धमतरी, जांजगीर,बलरामपुर एवं कांकेर में एक मरीज की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 32792 हो गई है।इस दौरान 3303 मरीजो को अस्पताल एवं होम आइसोलेशन से छुट्टी दी गई।राज्य में इस दौरान 32 हजार 563 सैम्पलों की जांच की गई।राज्य में इसके साथ ही औसत संक्रमण दर घटकर 12.17 प्रतिशत पर पहुंच गई है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^