जयपुर, 27 जून (संवाददाता) राजस्थान में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत अब तक एक करोड़ 40 लाख से ज्यादा परिवार पंजीकृत हो चुके हैं और लगभग 45 लाख मरीजों ने अपना कैशलेस उपचार कराया है। राजस्थान स्टेट हैल्थ एश्योरेंस एंजेसी की 8वीं गवर्निंग बाडी की मंगलवार को शासन सचिवालय में मुख्य सचिव ऊषा शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में यह जानकारी दी गई। मुख्य सचिव ने इस बात खुशी जाहिर की कि अब तक योजना से प्रदेश के एक करोड़ 40 लाख से ज्यादा परिवार जुड़ चुके हैं। उन्होंने इस बात पर भी विभाग के अधिकारियों की प्रशंसा की कि योजना में पंजीकृत परिवारों में से 93 प्रतिशत से ज्यादा परिवारों ने मंहगाई राहत कैम्पों में रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। उन्होंने निर्देश दिए कि जो परिवार अब भी योजना में पंजीकृत होने से वंचित रह गये है उन्हें योजना से जोड़ा जाए।...////...