भोपाल, 19 जून (संवाददाता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज आत्मविश्वास जताते हुए निवेशकों के समक्ष कहा कि वे चुनाव की चिंता ना करें और विश्वास रखें कि चुनाव के बाद भी भारतीय जनता पार्टी ही सत्ता में वापसी करेगी। श्री चौहान ने यहां आयोजित आर्थिक विकास के शुभ संयोग- मध्यप्रदेश के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग पर आयोजित राज्य-स्तरीय समिट का शुभारंभ किया। समिट में एमएसएमई और विज्ञान- प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा, अनेक उद्योग परिसंघ के पदाधिकारी, नव उद्यमी, भारत सरकार और राज्य के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।...////...