भाजपा में सामूहिक निर्णय लिए जाते है-कटारिया
24-Oct-2021 02:15 PM 1234647
जयपुर । प्रदेश में दो सीटो पर हो रहे विधानसभा उपचुनाव के बीच सदन में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने पार्टी द्वारा टिकट वितरण परंपरा को सही बताते हुए कहा कि ये भाजपा है और भाजपा में कोई भी निर्णय सामूहिक लिया जाता है। कटारिया ने कहा कि पार्टी अनुशासन के साथ चलती है, हमारे यहां हवा के साथ लडडू खाने नहीं जाते हं। वल्लभनगर में चुनाव पर प्रचार में नहीं जाने पर बोले कि पार्टी कार्यक्रम बनाकर देती है। उन्होंने गहलोत सरकार को लेकर कहा कि पूर्व में हुए तीनों उप चुनाव वाले क्षेत्रों में सरकार ने कई घोषणाएं की, लेकिन जमीनी स्तर पर अभी तक कुछ नहीं किया। उन्होंने यह भी कहा कि गहलोत सरकार बताएं कि राजस्थान व गुजरात में 9 रुपए का अंतर क्यों है? साथ ही कटारिया ने कहा कि देश में राजनेता, गरीब, अमीर सबको बराबरी से वैक्सीन लगी है। यह पहली बार प्रधानमंत्री ने बिना किसी भेदभाव के एक साथ वैक्सीन लगाकर दुनिया में पहचान बनाई है साथ ही उन्होने जोडा की भारतीय जनता पार्टी की सरकारें जनहित को सर्वोपरि मानते हुए सरकार चलाती है जबकि कांग्रेस पार्टी में इसके उपलट नीति से सरकार चलाई जाती है राजस्थान की सरकार भी जनहित के मुद्दो पर फेल साबित हो रही है। ..///..collective-decisions-are-taken-in-bjp-kataria-324780
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^