बाड़मेर 29 दिसंबर (संवाददाता) केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा है कि प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार योजनाओं को जमीन पर स्तर पर क्रियान्वित करने का काम कर रही है । श्री चौधरी शुक्रवार को बाड़मेर, पचपदरा एवं बायतु विधानसभा क्षेत्रों के विभिन्न स्थानों पर राजनीतिक और सामाजिक कार्यक्रमों में भाग ले रहे थे। उन्होंने बायतु विधानसभा के बायतु, नरसाली, नाडी और लाम्प्ला में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं और आमजन से मुलाकात करते हुए उनकी समस्याएं सुनी तथा समाधान को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।...////...