30-Mar-2022 09:09 PM
1234646
जयपुर, 30 मार्च (AGENCY) राजस्थान के जलदाय एवं भूजल मंत्री डॉ. महेश जोशी ने प्रदेशवासियों का आह्वान किया है कि वे भूजल की स्थिति में सुधार के लिए अपनी दिनचर्या में जल की हरसंभव बचत के लिए स्वयं से वादा करे, उसे हर हाल में निभाने का संकल्प लें। इसी से हमारा आने वाला कल सुरक्षित हो सकेगा।
डॉ. जोशी आज इंदिरा गांधी पंचायती राज सभागार में अटल भूजल योजना के तहत दो दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला के उद्घाटन सत्र को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि दैनिक जीवन में हम जल के उपभोग को लेकर अपनी आदतों में इस प्रकार बदलाव लाए, जिससे कम से कम पानी में अपनी नियमित आवश्यकताओं की पूर्ति की जा सके।
उन्होंने कहा कि राजस्थान नवाचारों का प्रदेश रहा है और विषम भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद यहां के निवासियों का जीवट सभी के लिए मिसाल है। जल संरक्षण के लिए भी हमारे यहां गौरवशाली परम्पराएं रही है। ऐसे में आज जल के उपयोग के प्रति और अधिक संजीदा होने की जरूरत है। डॉ. जोशी ने कहा कि सरकार इसके लिए प्रतिबद्ध है कि पानी सबको सुगमता और सहजता मिले, लेकिन भूजल की स्थिति में निरंतर सुधार हो यह भी हम सबकी चिंता होनी चाहिए।
जलदाय एवं भूजल राज्य मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने कहा कि वर्षा जल का संरक्षण करते हुए इससे भूजल स्तर में सुधार के लिए सभी विभाग विशेष प्रयास करे। उन्होंने कहा कि बांधों के कैचमेंट एरिया में छोटे-छोटे एनीकट निर्माण एवं नदी-नालों के किनारे और वनभूमि पर बड़ी संख्या में पेड़ लगाने जैसे सतत प्रयास करते हुए आने वाली पीढ़ी के लिए जल बचाने में सभी अपनी जिम्मेदारी निभाएं।...////...