22-Aug-2023 03:30 PM
1234631
भोपाल, 22 अगस्त (संवाददाता) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आज मध्यप्रदेश के सागर प्रवास पर भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि श्री खड़गे उस धरती पर आए हैं, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले दिनों संत रविदास मंदिर का भूमि पूजन करके गए हैं और कांग्रेस की कमलनाथ सरकार के दलित विरोधी व्यवहार के लिए श्री खड़गे को माफी मांगनी चाहिए। श्री शर्मा ने अपने बयान में कहा कि श्री खड़गे के साथ मंच पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी थे। सागर में श्री कमलनाथ के कार्यकाल में अनुसूचित जाति के एक भाई धन प्रसाद की जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई थी, लेकिन श्री कमलनाथ ने उनके इलाज की चिंता नहीं की और उनकी मौत हो गई। श्री खड़गे को उस धरती पर अपनी सरकार के दलित विरोधी व्यवहार के लिए माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जब किसी दलित व्यक्ति पर कोई अल्पसंख्यक समुदाय का व्यक्ति अत्याचार करता है तो कांग्रेस नेताओं की बोलती क्यों बंद हो जाती है। ये कांग्रेस का दोहरा चरित्र है। श्री शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के हिंदुत्व पर दिए कथित बयानों पर भी हमला करते हुए कहा कि श्री खड़गे को इस पर भी अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि सागर में प्रधानमंत्री श्री मोदी संत रविदास के भव्य 100 करोड़ के मंदिर का भूमिपूजन करके गए हैं, इसके लिए श्री खड़गे को प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करना चाहिए।...////...