महंगाई हटाओ रैली जयपुर में आयोजित होगी
02-Dec-2021 06:15 PM 1234652
जयपुर । कांग्रेस की 12 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली महंगाई हटाओ रैली अब जयपुर में आयोजित होगी। रैली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ राहुल गांधी भी मौजूद रहेंगे। इस रैली के लिए एआईसीसी के अन्य वरिष्ठ नेता भी आमंत्रित किए जा रहे हैं। रैली का स्थान जल्द तय होगा, तैयारियां अंतिम दौर में हैं। रैली के लिए रामनिवास बाग या विद्याधर नगर प्रस्तावित है। इस सिलसिले में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और प्रभारी अजय माकन 3 दिसंबर को जयपुर आएंगे और सीएम अशोक गहलोत, पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के साथ बैठकर रैली स्थल का चयन करेंगे और रैली को सफल बनाने की रणनीति पर काम करेंगे। बताया जा रहा है कि एआईसीसी की ओर से पहले ये रैली दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित की जानी थी। इसके लिए कल पीसीसी में बैठक भी बुलाई गई थी। इसमें सीएम गहलोत, प्रभारी माकन और पीसीसी अध्यक्ष गोविंद डोटासरा सहित अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे। बहरहाल राजस्थान में इस रैली को लेकर कांग्रेसी नेताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है माना जा रहा है कि कांग्रेस आलाकमान के नेतृत्व में यह रैली बड़े स्तर पर सफल होगी। ..///..dearness-hatao-rally-will-be-organized-in-jaipur-331631
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^