नोटबंदी एक बड़ा घोटाला-डोटासरा
20-Oct-2021 03:15 PM 1234637
उदयपुर । उदयपुर मेवाड़ की दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर अब सियासत गरमाने लगी है कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पिछले 2 दिनों से उदयपुर प्रवास पर है इस दौरान मीडिया से बातचीत में डोटासरा ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नोटबंदी एक तरीके से बहुत बड़ा घोटाला था इससे देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो गई। डोटासरा ने कहा कि भाजपा का कोई भी नेता मोदी और अमित शाह के खिलाफ नहीं बोल सकता है मोदी सरकार केवल झूठे जुमले देने का काम कर रही है. केंद्र की सरकार जनता का पैसा खर्च करने में जुटी हुई है. चाहे सेंट्रल विस्ता प्रोजेक्ट हो या अन्य काम. प्रधानमंत्री मोदी जो एजुकेशन पॉलिसी लेकर आए हैं, वह राजीव गांधी के समय लाई हुई थी इसमें कोई बदलाव नहीं था. इसलिए केंद्र की सरकार ने राज्यों को कोई पैसा नहीं दिया। डोटासरा ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब मोदी सरकार ने नोटबंदी की थी, तब बड़े-बड़े वादे किए गए थे. दावा किया था कि इससे आतंकवाद खत्म हो जाएगा. लेकिन कुछ दिन पहले ही हमारे जांबाज सिपाहियों को जान से हाथ धोना पड़ा, ऐसे में कहां आतंकवाद खत्म हुआ हमारी अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई. नोटबंदी एक तरीके से बहुत घोटाला था। Govind Singh Dotasara..///..demonetisation-a-big-scam-dotasara-324014
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^