देश में ही नहीं पूरी दुनिया में है राजस्थान संगीत की है धूम-मुर्मू
15-Jul-2023 07:07 PM 1234662
जयपुर 15 जुलाई (संवाददाता) राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने राजस्थान की संस्कृति को बहुत समृद्ध और बेजोड़ बताते हुए कहा है कि संगीत एवं नृत्य के साथ राजस्थानी व्यंजनों और मान-मनुहार की पूरी दुनिया में धूम है। श्रीमती मुर्मू ने शनिवार को यहां राजभवन में भारतीय भाषा और संस्कृति संगम के प्रतिनिधि मंडल से भेंट के दौरान वीणा समूह जयपुर द्वारा विवाह गीत पर तीन भाषाओं में सचित्र प्रकाशित कोफी टेबल बुक्स का अवलोकन करते हुए यह बात की। उन्होंने विवाह के सारे गीतों को राजस्थानी के साथ हिन्दी और अंग्रेज़ी में भी लिखने के साथ कठिन शब्दों का अर्थ दिए जाने को बहुत उपयोगी बताया। राष्ट्रपति को इस मौके पर बताया गया कि दो कोफी टेबल बुक्स के इस दोसौ बाईस विवाह गीतों के विश्व के सबसे बड़े संकलन में विवाह की सभी रस्मों के गीत और चौबीस पेंटिंग्स संकलित किए गए है जो कि विवाह के मांगलिक उत्सव को हमेशा के लिए चिर स्मरणीय बनाएगा । साथ ही हमारी समृद्ध परम्पराओं को अक्षुण बनायें रखने में मददगार होंगा।इस ग्रन्थ का प्रकाशन बारह वर्षों के गहन अध्ययन के बाद किया गया है और वीणा समूह के अध्यक्ष के सी मालू राजस्थान के गाँवों और ढानियों में जाकर एक हज़ार गीतों के अध्ययन के बाद दोसौ बाईस विवाह गीतों का चयन किया गया है। प्रतिनिधिमंडल में संगम के संरक्षक और वीणा म्यूज़िक के प्रबंध निदेशक हेमजीत मालू ,अध्यक्ष कुमेश कुमार जैन और सलाहकार गोपेंद्र नाथ भट्ट शामिल थे। राष्ट्रपति को उन्होंने राजस्थानी कला और संस्कृति पर आधारित बहुरंगी मासिक पत्रिका स्वर सरिता पत्रिका का अंक और विवाह गीत पर जारी दो कोफी टेबल बुक का मय केसेटस और पेन ड्राइव का सेट भेंट किया। राष्ट्रपति यह बताते हुए भावुक हो गईं कि उन्हें उड़ीसा में अपने गाँव के निकट राजस्थानी परिवारों की शादी ब्याह में आने जाने और उनकी संस्कृति को निकट से देखने का सौभाग्य मिला जिसकी छाप आज भी उनके मन मस्तिक पर अमिट बनी हुई है । श्रीमती मुर्मू ने बहुरंगी पत्रिका स्वर सरिता का अवलोकन भी किया और उसके कलेवर एवं प्रकाशन की भी सराहना की। हेमजीत मालू ने राष्ट्रपति को राजस्थानी कला संस्कृति और संगीत तथा राजस्थानी घूमर नृत्य को जन-जन तक पहुँचाने के लिए वीणा समूह के अध्यक्ष राजस्थान रत्न से विभूषित के सी मालू के योगदान की जानकारी दी। श्रीमती मुर्मू ने कहा कि राष्ट्रपति भवन में कलाकारों को आमन्त्रित करने की उनकी इच्छा है और ऐसा होना उनके लिए खुशी का अवसर होंगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^