06-Aug-2022 08:46 PM
1234650
जयपुर 06 अगस्त (AGENCY) राजस्थान के जगदीप धनखड़ के देश का उपराष्ट्रपति चुने जाने के पर राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन में ख़ुशी की लहर दौड़ गई।
एसोसिएशन के अध्यक्ष भुवनेश शर्मा ने इस पर ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए कहा कि इस पर बार के सदस्यों ने बहुत खुशी मनाई और एक दूसरे को बधाई दी। संयुक्त अधिवक्ता परिषद की प्रदेश अध्यक्ष सुषमा पारीक ने इस पर खुशी जताते हुए कहा कि यह हमारे लिए गौरव का क्षण है कि हमारी बार का एक सदस्य आज उपराष्ट्रपति बना है। उन्होंने इस मौक़े पर श्री धनखड को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
राजस्थान हाईकोर्ट कर्मचारी संघ के अध्यक्ष ऋतुराज शर्मा ने भी श्री धनखड के उपराष्ट्रपति चुने जाने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह जयपुर के लिए बहुत ही गौरवशाली क्षण है। राजस्थान हाईकोर्ट के एडवोकेट और बार कौंसिल के पूर्व उपाध्यक्ष श्री धनखड के जूनियर रहे प्रवीण बलवदा ने कहा कि श्री धनखड़ बहुत ही मेहनती और एक आम आदमी की भी वकालत करने में उन्हें गर्व महसूस होता था। वह आम आदमी के वक़ील रहे प्रत्येक कार्य को बहुत शिद्दत के साथ करते थे और प्रत्येक व्यक्ति के एप्रोच में रहे।
राजस्थान उच्च न्यायालय में पन्द्रह साल से वकालत कर रहे वकील ललित शर्मा ने कहा कि श्री धनखड को क़ानून की गहरी समझ है। उन्होंने कहा कि वह अपने आपको भाग्यशाली मानते हैं कि उन्हें श्री धनखड़ के सानिध्य में काम करने का मौक़ा मिला है।
श्री शर्मा कहा कि देश के उपराष्ट्रपति चुने गए श्री धनखड जहां आम आदमी के वक़ील रहे वहीं उन्होंने प्रसिद्ध अभिनेता सलमान ख़ान, प्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा तथा कई बड़े राजनेताओं, धन्नासेठों की भी वकालत की। साथ ही वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मध्यस्थता के लिए भी जाने जाते रहे हैं और उन्होंने आम आदमी और ग़रीब के लिए बिना पैसे के भी पैरवी करने के लिए राजस्थान में प्रसिद्ध पाई।
श्री धनखड राजस्थान उच्च न्यायालय में दस साल तक वक़ालत की। वह वर्ष 1986 से 1987 तक राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रहे। उन्होंने सैनिक स्कूल से पढ़ाई के बाद उन्होंने वकालत का फ़ैसला किया। उन्होने वर्ष 1979 में राजस्थान उच्चन्यायालय की जयपुर बेंच को वकालत के लिए चुना। वह राजस्थान बार कौंसिल के भी सदस्य रहे। वह राजस्थान उच्च न्यायालय की बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी के सदस्य भी रहे।...////...