14-Oct-2023 07:34 PM
1234651
भोपाल, 14 अक्टूबर (संवाददाता) मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आगामी विधानसभा चुनाव के पूर्व भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया है कि प्रदेश में जो युवा प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी भाजपा के गैरकानूनी निर्देशों का पालन नहीं कर रहे, उनकी वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट पर नकारात्मक मूल्यांकन करके उनका भविष्य खराब किया जा रहा है। श्री सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, कई ऐसे युवा पुलिस और प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं, जिनके अपने वरिष्ठ अधिकारियों और भाजपा के नेताओं के गैरकानूनी निर्देशों का पालन करने से इंकार करने पर उनकी वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट में नकारात्मक मूल्यांकन किया जा रहा है, इससे उनका न केवल रिकॉर्ड खराब होगा, बल्कि उनका भविष्य भी खतरे में आएगा।...////...