दिव्यांग टी.20 क्रिकेट चौंपियनशिप: मुंबई और जम्मू के बीच होगा फाइनल मैच
07-Oct-2023 10:35 PM 1234648
उदयपुर, 07 अक्टूबर (संवाददाता) राजस्थान के उदयपुर में नारायण सेवा संस्थान, राजस्थान रॉयल्स एवं डीसीसीआई के साझे में चल रही नेशनल शारीकि दिव्यांग टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप में आज हुए सेमीफाइनल मुकाबलों के बाद मुंबई और जम्मू फाईनल में पहुंच गई। नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि पहला सेमीफाइनल जम्मू और महाराष्ट्र के मध्य हुआ। टॉस जीतकर जम्मू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवर में 166 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी महाराष्ट्र की खराब शुरुआत हुई। 10.1 ओवर में आधी टीम 47 रन पर ही पेवेलियन लौट गई। महाराष्ट्र के पुछल्ले बल्लेबाज जम्मू की सजी-धजी गेंदबाजी के सामने 18 ओवर में मात्र 75 रन पर ऑल आउट हो गई। यह मुकाबला 91 रन की जीत के साथ जम्मू फाइनल में पहुंचा। मैन ऑफ द मैच जफर भट को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक गौरीकांत शर्मा, ट्रस्टी देवेंद्र चौबीसा, विजय गायकवाड़, आफताब आलम ने ट्रॉफी और 11000₹ का पुरस्कार दिया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^