जयपुर, 02 जनवरी (संवाददाता) राजस्थान के उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आज निर्माणाधीन झोटवाड़ा फ्लाईओवर का निरीक्षण कर मौके पर ही अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान संबंधित अधिकारी, मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारी, दुकानदार सहित स्थानीय लोग भी मौजूद थे और उन्होंने उप मुख्यमंत्री के समक्ष अपने सुझाव और समस्याएं रखीं। इसके बाद श्रीमती दिया कुमारी ने मौके पर ही अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श कर समस्याओं के निस्तारण के लिए निर्देश दिए।...////...