दोनों ने एक-दूसरे की कमी समझी - हुए एक
27-Feb-2023 04:04 PM 1234658
उदयपुर 27 फरवरी (संवाददाता) राजस्थान के उदयपुर में नारायण सेवा संस्थान द्वारा करवाए गए सामूहिक दिव्यांग विवाह समारोह में हुई शादी में एक हाथ से तो दूसरा पैर से दिव्यांग है, परन्तु जीवन मे कभी हार नहीं मानी। अपने हौसलों को बुलन्द कर दोनों ने जैसे-तैसे बी.ए. तक की पढ़ाई की। केसरी नन्दन शर्मा जो कि टोड़ा भीम, करौली के रहने वाले हैं। 6 साल की उम्र से कमर एवं बांए पांव से दिव्यांग हैं। 26 वर्ष से लाठी के सहारे घर से चलकर अहमदाबाद में पान का गल्ला चला गुजारा करते हैं । वहीं झारखंड निवासी उर्मिला का भी जीवन ऐसा ही रहा। 4 माह की थी तब बुखार आया उसके बाद से ही बांए हाथ की नस में रक्त का संचार कम होने से हाथ पतला व कमजोर हो गया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^