जयपुर 28 अगस्त (संवाददाता) राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने डूंगरपुर जिले में रामसागड़ा थाने के हैड कांस्टेबल रमेश चन्द्र यादव को एक मामले में तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक) ने बताया कि परिवादी ने एसीबी की उदयपुर इकाई को शिकायत की कि उसके द्वारा दी गई शिकायत में कार्यवाही करने तथा उसके विरुद्ध दी गई शिकायत में कार्यवाही नहीं करने की एवज में हैड कांस्टेबल दस हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है।...////...