डोटासरा ने स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में किया ध्वजारोहण
15-Aug-2023 04:26 PM 1234651
जयपुर, 15 अगस्त (संवाददाता) राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। श्री डोटासरा ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों को 77वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश की आजादी की लड़ाई में हमारे महापुरूषों ने अनेक बलिदान दिए तथा आज के विकसित एवं स्वर्णिम भारत को बनाने में कांग्रेस के महान नेताओं का योगदान है। उन्होंने कहा कि हमारे महापुरूषों द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए देश को एक रखने तथा खुशहाल बनाने की जिम्मेदारी हम सब पर है। उन्होंने कहा कि भारत का लोकतंत्र विश्व का सबसे मजबूत लोकतंत्र है जिसकी नींव हमारे महान नेताओं ने रखी तथा हम कांग्रेसजन भाग्यशाली है कि हमारे महान नेताओं जिन्होंने देश को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया और उनकी विरासत को आगे बढ़ाने का दायित्व हम सब को मिला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेसजनों का जिम्मेदारी है कि देश की एकता को बनाये रखने के लिए किसी भी बलिदान के लिए तैयार रहे क्योंकि आज देश में समाज को बाँटने के लिए नफरत की दीवारें खिंच रही है। उन्होंने कहा कि आज देश में ऐसा माहौल बनाया जा रहा है जो अंग्रेजों ने राज करते हुए बनाया था, भाई का भाई से लड़वाने का कार्य किया जा रहा है, समाज को धर्म, जाति और वर्गों में बाँटा जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम सभी कांग्रेस के सिपाहियों का धर्म है कि जिस प्रकार हमारे महान स्वतंत्रता सैनानियों ने समाज में एकता एवं अखण्डता का भाव जगाया उसका अनुकरण करते हुए बाबा साहेब द्वारा बनाए गए संविधान में प्रदत्त अधिकारों से कोई वंचित ना रहे इसके लिए कार्य करें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की सोच के मुताबिक राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति तक पहुँचाने का कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि हमारे नेता राहुल गाँधी ने देश से नफरत मिटाने तथा जनता के मुद्दे उठाने के लिए जिस प्रकार कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा निकाली, उस संदेश को कृतव्य मानते हुए घर-घर जाकर सामाजिक एकता और भाईचारा बढ़ाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कार्य करना चाहिए। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि श्री डोटासरा ने प्रात: आठ बजे जयपुर के बड़ी चौपड़ तथा प्रात: साढ़े आठ बजे कांग्रेस वार रूम पर राष्ट्रीय झण्डा फहराकर सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, विधायक, बोर्ड/निगम के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^