27-Apr-2023 09:26 PM
1234656
छतरपुर, 27 अप्रैल (संवाददाता) मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में एक युवती का अपहरण कर उसे एक माह से अधिक समय तक बंधक बनाने, सामूहिक दुष्कर्म करने और अन्य अत्याचार के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने आज यहां प्राथमिकी दर्ज कर मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष अन्वेषण दल (एसआईटी) का गठन कर दिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार बाइस वर्षीय युवती मूल रूप से उत्तरप्रदेश के हरदोई जिले के सिब्बापुरवा-सधई-बेहटा गांव की निवासी है। इस मामले में छतरपुर जिले में पदस्थ एक पुलिस आरक्षक समेत नौ आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इनमें से दो आरोपी अज्ञात हैं। आरोपियों में से तीन ने युवती के साथ एक माह से अधिक समय के दौरान दुष्कर्म कर अनेक तरह की यातनाएं दीं। संजय तिवारी, महेंद्र तिवारी, बृजकिशोर तिवारी, मनीष, शिवदयाल, महेश, संगीता और दो अन्य के खिलाफ युवती की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। लगभग सभी आरोपी टीकमगढ़ जिले के खरौ निवासी बताए गए हैं।...////...