08-Jun-2023 02:36 PM
1234644
रायपुर 08 जून(संवाददाता)छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के दौरे पर आए केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य(एमएसपी) पर बहस की दी गई चुनौती को स्वीकारते हुए कहा हैं कि वह जहां भी जिस मंच पर आना चाहे,हमारा कोई भी कार्यकर्ता इसके लिए तैयार है। श्री बघेल ने आज यहां पत्रकारों के प्रश्नों के उत्तर में कहा कि 10 वर्ष केन्द्र में यूपीए सरकार सत्ता में थी जबकि इनको भी 10 वर्ष होने वाले है।फसलों की एमएसपी कितने प्रतिशत यूपीए सरकार में बढ़ी और कितने प्रतिशत इनके कार्यकाल में,इस पर निश्चित रूप से बहस की जा सकती है।उन्होने कहा कि धान पर इस बार एमएसपी 143 रूपये बढ़ी है,जबकि इस दौरान खाद,कीटनाशक,कृषि यंत्र,डीजल और मजदूरी कितने प्रतिशत बढ़ी है।इससे फिर स्पष्ट हुआ है कि मोदी सरकार किसान विरोधी है।...////...