एपीआई का 77वां वार्षिक सम्मेलन “एपिकॉन 2022” का 14 अप्रैल से जयपुर में आयोजन
12-Apr-2022 07:53 PM 1234655
जयपुर, 12 अप्रैल (AGENCY) एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन ऑफ इंडिया (एपीआई) का 77वां वार्षिक सम्मेलन “एपिकॉन 2022“ का राजस्थान की राजधानी जयपुर में 14 से 17 अप्रैल तक आयोजन किया जायेगा। आयोजन अध्यक्ष डॉ. के के पारीक ने आज यहां मीडिया को यह जानकारी देते हुए बताया कि एपीआई का 77वां वार्षिक सम्मेलन एपिकॉन 2022 का इस वर्ष जयपुर में एक दशक के बाद आयोजन होने जा रहा है जिसका औपचारिक उद्घाटन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 14 अप्रैल शाम 6.30 बजे करेंगे। डा पारीक ने बताया कि एपीआई जयपुर चैप्टर द्वारा आयोजित इस चार दिवसीय सम्मेलन की मेजबानी देश में सबसे अच्छे सम्मेलन केंद्रों में से एक माने जाने वाले अत्याधुनिक जेईसीसी को सौंपी गई है। परंपराओं को ध्यान में रखते हुए सम्मेलन का आयोजन हो रहा है। आयोजन सचिव डॉ पुनीत सक्सेना ने बताया कि इस वर्ष यह सम्मेलन आठ हजार से अधिक प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय विशेषज्ञों की उपस्थिति का गवाह बनेगा। दुनिया में कोविड-19 की स्थिति बहुत कठिन रही है और इसने बहुत सारे सवाल खड़े कर दिए हैं जिनके उत्तर अभि नहीं मिले हैं। इन्ही कुछ सवालों के जवाब ढूंढने के लिए सम्मेलन में चर्चा होगी जो कोविड की रोकथाम में चिकित्सा विज्ञान, विकास, प्रौद्योगिकी में हुई प्रगति पर विशेष रोशनी डाली जायगी। आयोजन सह अध्यक्ष डॉ. रमन शर्मा ने बताया कि हाल में निर्वाचित “वर्ल्ड हेरिटेज सिटी“ में आयोजित इस सम्मेलन में अकादमिक एक्सीलेंस, कुलिनरी डिलाइट्स, इंडस्ट्री अपडेट की समृद्ध विरासत होगी और कई अन्य पहली बार के अनुभव होंगे जिसमें न केवल सीमित बल्कि चिकित्सा विज्ञान में टेक्नोलॉजी का एडवांस उपयोग भी शामिल होगा। इसके अलावा सम्मेलन में चिकित्सा के सभी पहलुओं को कवर करने के लिए आउटस्टैंडिंग डेलेब्रेशन्स एंड डिबेट्स होगे, जिससे ‘पिंक ऑफ़ हेल्थ‘ में रहने के लिये इनोवेटिव तरीकों की खोज की जा सके। सम्मेलन के संरक्षक एवं एसएमएस अस्पताल के प्रिन्सीपल एवं कंट्रोलर डॉ. सुधीर भंडारी ने बताया कि हाल में हुई प्रगति, विकास और चिकित्सा विज्ञान में टेक्नोलॉजी के बढ़ते प्रभावों के मद्देनजर एपिकॉन 2022 चिकित्सा के अभ्यास के साथ-साथ हाई-टेक सम्मेलनों के आयोजन में टेक्नोलॉजी को फर्स्ट हैंड अनुभव करने के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा। सम्मेलन हमारे उद्योगिक भागीदारों को भी पर्याप्त प्रदर्शन और व्यावसायिक अवसर प्रदान करेगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^