जयपुर 23 जुलाई (संवाददाता) एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड (एयूएसएफबी) के शुद्ध लाभ में साल-दर-साल आधार पर 44 प्रतिशत की वृद्धि हुई वहीं नेट इंटरेस्ट इनकम में सालाना आधार पर 28 प्रतिशत की बढ़ौतरी हुईI एयूएसएफबी के निदेशक मंडल की शनिवार को हुई बैठक में गत 30 जून को समाप्त तिमाही के वित्तीय परिणामों को मंजूरी दी गई। बैंक का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर बढ़कर 387 करोड़ हुआ जबकि ऐडवानसेज में वर्ष-दर-वर्ष 29 प्रतिशत और जमा में 27 प्रतिशत की वृद्धि, आरओए और आरओई क्रमश: 1.7 एवं 13.8 प्रतिात पर रहे।...////...