जयपुर, 17 नवंबर (संवाददाता) राजस्थान के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी ने कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि गांधी परिवार राजस्थान में दूरबीन से सिर्फ टाईगर देखने और किसानों की जमींने हडपने आता है जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सिर्फ जनहित और विकास को देखते है। श्री जोशी ने चित्तौडगढ़ और डूंगरपुर में श्रीमती प्रियंका वाड्रा द्वारा दिये गए बयान पर अपनी प्रतिक्रिया में शुक्रवार को यह आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि श्रीमती प्रियंका वाड्रा को राजस्थान में गहलोत सरकार की तुष्टिकरण की नीति दिखाई नहीं देती, एक धर्म के त्यौंहारों को मनाने के लिए पूरी छूट दी जाती है और हिन्दू त्यौंहारों पर प्रतिबंध लगाया जाता है। धर्म की राजनीति कांग्रेस करती है जबकि भाजपा सबका साथ सबका विकास के उद्देश्य को लेकर काम करती है।...////...