जयपुर 04 नवंबर (संवाददाता) अन्धकार पर प्रकाश, अज्ञान पर ज्ञान और असत्य पर सत्य की विजय के प्रतीक एवं रोशनी का पर्व दीपावली पर इस बार गाय के गोबर से बने दीपकों से विदेशों में बसे भारतीयों के घर-आंगन भी रोशन होंगे। इसके लिए विदेश में बसे भारतीयों के लिए राजस्थान की राजधानी जयपुर से 20 लाख दीये निर्यात किए गए हैं। ये दीये टोंक रोड स्थित श्रीपिंजरापोल गौशाला परिसर में सनराइज आर्गेनिक पार्क में बनाए गए। पिछल्ले करीब छह माह से महिला स्वयं सहायता समूहों की दर्जनों महिलाएं इन इको-फ्रेंडली दीपकों का निर्माण कर रही हैं। हैनिमैन चैरिटेबल मिशन सोसाइटी एवं आईआईएएएसडी के सहयोग से बनाए जा रहे इस दीपकों को भारतीय जैविक किसान उत्पादक संघ की ओर से मार्केट उपलब्ध करवा रहा है।...////...