09-Feb-2022 07:02 PM
1234654
अजमेर 09 फरवरी (AGENCY) केंद्रीय परिवहन एवं जहाज रानी मंत्री नितिन गडकरी की ओर से आज अजमेर शरीफ में ख्वाजा साहब के सालाना उर्स के मौके पर मखमली चादर एवं अकीदत के फूल पेश किए गए।
नागपुर से भाजपा नेता असलम पठान, लाला कुरैशी, मोहसीन खान गडकरी की चादर लेकर अजमेर पहुंचे और बहुत ही अदब और शिद्दत के साथ मजार शरीफ पर पहुंचकर चादर पेश की। खादिम सैयद अफशान चिश्ती ने चादर पेश कराई और गडकरी एवं उनके परिवार के लिए गरीब नवाज से दुआ की।
दरगाह के बुलंद दरवाजे पर दरगाह कमेटी के अध्यक्ष अमीन पठान ने गडकरी का संदेश पढ़ा जिसमें उन्होंने गरीब नवाज को महान सूफी संत बताते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया तथा देश में अमन चौन, भाईचारा एवं कोरोना मुक्ति की दुआ की।
इस मौके पर दरगाह कमेटी के सदस्य जावेद पारेख, महाराष्ट्र अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश सचिव असलम खान, नागपुर भाजपा सचिव लाला कुरैशी, मोहसीन खान, हाफिज रियाज सहित अनेक अल्पसंख्यक कार्यकर्ता मौजूद रहे।...////...