गडकरी ने दी निर्माणकार्यों की स्वीकृति, शिवराज ने जताया आभार
27-Mar-2023 04:18 PM 1234749
भोपाल, 27 मार्च (संवाददाता) केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा मध्यप्रदेश के कई मार्गों की स्वीकृति दिए जाने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्र सरकार और श्री गडकरी का आभार व्यक्ति किया है। श्री गडकरी ने आज अपने ट्वीट में कहा कि मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में एनएच-347C पर कसरावद बाईपास, सैलानी बाईपास, खरगोन बाईपास और बिस्टान बाईपास के 2-लेन पेव्ड शोल्डर के साथ निर्माण को ईपीसी मोड 2022-23 के तहत 467.93 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है। जिले में एनएच-347C पर सरवरदेवला से पाल (मध्य प्रदेश - महाराष्ट्र सीमा) सड़क खंड को पेव्ड शोल्डर के साथ 2-लेन सुधार कार्य को ईपीसी मोड के तहत 461.23 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है। भिंड जिले में एनएच-552 एक्सटेंशन पर एटर रीअलाईनमेंट और भिंड बाईपास के 2-लेन पेव्ड शोल्डर सहित निर्माण को ईपीसी मोड 2022-23 के वार्षिक योजना के तहत 348.06 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है। इस ट्वीट का संदर्भ देते हुए श्री चौहान ने अपने ट्वीट में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री श्री गडकरी के मार्गदर्शन में देश में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। मध्यप्रदेश को विभिन्न सड़कों एवं सुधार कार्यों की सौगात के लिए आपका हृदय से आभार है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^