30-Dec-2021 03:52 PM
1234648
जयपुर 30 दिसंबर (AGENCY) राजस्थान में वर्ष 2021 मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं सत्तारुढ़ कांग्रेस के लिए अनुकूल रहा जिसमें वैश्विक महामारी कोरोना का बेहतर प्रबंधन, पंचायत राज एवं विधानसभा उपचुनाव में जीत तथा मंत्रिमंडल विस्तार कर सियासी उठापटक को समाप्त करने में सफल रहने से श्री गहलोत और मजबूत होकर उभरे।
कांग्रेस की गहलोत सरकार बनने के करीब ढाई साल बाद उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट एवं उनके समर्थक विधायकों के सरकार के खिलाफ बगावत करने से सियासी संकट पैदा हो गया था लेकिन जादूगर कहे जाने वाले श्री गहलोत ने कोरोना के बीच अपनी जादूगरी दिखाते हुए इस सियासी संकट का मुकाबला किया और काफी दिनों के इंतजार के बाद गत 21 नवंबर को मंत्रिमंडल का विस्तार कर उसमें श्री पायलट समर्थकों को शामिल करते हुए कई नये कैबीनेट मंत्री बनाकर एवं कुछ राज्य मंत्रियों को कैबीनेट मंत्री बनाकर तथा चार नये राज्य मंत्री शामिल कर सियासी उठापटक पर विराम लगा दिया। मुख्यमंत्री ने छह विधायकों को अपना सलाहकार भी नियुक्त किया। हालांकि कई विधायकों को निराशा हाथ लगी।
श्री गहलोत इस वर्ष में कांग्रेस के सभी लोगों को एक मंच पर लाने में भी सफल रहे और कांग्रेस आलाकमान के सामने एवं पार्टी में अपने को एक सफल नेता साबित किया जिससे पार्टी में उनकी छवि में निखार आया। इससे कांग्रेस के बड़े नेता उनसे सलाहमशविरा के लिए राजस्थान आने लगे। इसके अलावा श्री गहलोत ने कांग्रेस की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के खिलाफ महंगाई को लेकर दिल्ली में होने वाली रैली को अनुमति नहीं मिलने पर उसका राजस्थान की राजधानी जयपुर में गत 12 दिसंबर को सफल आयोजन कराकर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। इस रैली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनियां गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी सहित कांग्रेस के कई दिग्गज नेता शामिल हुए थे।
उन्होंने कोरोना जैसी महामारी में राज्य में बेहतर प्रबंधन किया जिससे राज्य की साख विश्व स्तर पर बढ़ी और गत सितंबर में रीट परीक्षा के दौरान लाखों परीक्षार्थियों के लिए जो व्यवस्थाएं की गई वह भी कोरोना की पहली लहर के समय के दौरान की गई व्यवस्थाओं की तरह मिशाल बन गई। इसके अलावा राज्य सरकार ने जयपुर में दो नगर निगम बनने के बाद पहली बार हुए चुनाव में जयपुर ग्रेटर निगर निगम की महापौर चुनी गई भाजपा की सौम्या गुर्जर को निगम आयुक्त की शिकायत पर निलंबित करने में भी हिचकिचाहट नहीं दिखाई। कांग्रेस सरकार ने अपनी पार्टी के किसी पार्षद को महापौर नहीं बनाया और भाजपा की ही पार्षद शीला धाभाई को कार्यवाहक महापौर बनाकर एक उदाहरण पेश किया गया।
श्री गहलोत ने गत एक मई से लागू राजस्थान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना जिसमें हर पात्र परिवार को पांच लाख रूपये तक का कैशलेस स्वास्थ्य बीमा मिलेगा, सहित कई योजनाओं के अलावा वर्ष में राज्य में विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास कर प्रदेशवासियों को कई सौगाते दी। मुख्यमंत्री ने कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर राज्य में आंदोलन कर रहे बेरोजगारों से भी पिछले दिनों बात करके उनके आंदोलन को समाप्त कराया जबकि बेेरोजगारों के कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के लखनऊ स्थित कार्यालय के समक्ष धरना देने से यह आंदोलन काफी चर्चित हुआ था। इसी तरह प्रदेश में गत 27 अक्टूबर को प्रस्तावित रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल भी श्री गहलोत के आश्वासन के बाद स्थगित हो गई।
इस तरह श्री गहलोत कई मुख्य मुद्दों को शांतिपूर्वक एवं सफल तरीके से उनका हल करने में सफल रहे और वह और मजबूत बनते चले गये। इस वर्ष में कोरोना के बीच श्री गहलोत की तबीयत बिगड़ जाने पर एंजियोप्लास्टी सर्जरी भी हुई लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और अपना काम जारी रखा।
राज्य में वर्ष 2021 में सत्रह अप्रैल को तीन विधानसभा सीटों एवं 30 अक्टूबर को दो विधानसभा सीटों पर
पांच विधानसभा उपचुनाव हुए जिसमें कांग्रेस ने चार सींटे जीती और अपनी साख को बढ़ाया। इसमें श्री गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार की उपल्ब्धियों के कारण जनता ने पांच में से चार सीटों पर अपनी मोहर लगाई जबकि राज्य के मुख्य विपक्षी भाजपा केवल एक सीट पर ही जीत हासिल कर सकी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का संगठन एवं सत्ता के साथ अच्छा तालमेल भी कांग्रेस की साख को बढ़ाने में काफी मददगार साबित हुआ और इससे श्री डोटासरा का भी छवि बढ़ी। श्री गहलोत एवं श्री डोटासरा ने भी माना कि पहली बार हुआ है कि इन चुनावों में सत्ता विरोधी लहर कहीं नजर नहीं आई।
इसी तरह कोरोना के बीच विभिन्न चरणों में हुए पंचायत चुनाव में भी कांग्रेस ने अच्छा प्रदर्शन किया, जिससे कांग्रेस की साख में वृद्धि हुई। विधानसभा उपचुनाव एवं पंचायत चुनाव के दौरान कोरोना के कारण सरकार के सामने इनके सफल आयोजन को लेकर बड़ी चुनौती थी लेकिन ये शांतिपूर्वक संपन्न हुए और लोगों ने इनमें बढ़चढ़कर हिस्सा भी लिया।...////...