बीकानेर 26 अप्रैल (संवाददाता) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से राजस्थान की तरह पूरे देश में सोशल सिक्योरिटी एक्ट लागू करने का आग्रह किया है ताकि एक समान पेंशन मिल सकें। श्री गहलोत बीकानेर जिले में नोखा के जसरासर में भामाशाह चौधरी दानाराम तर्ड़ की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में किसान सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान में लगभग एक करोड़ लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी जा रही हैै। इसे अब न्यूनतम एक हजार रुपए किया गया है। इससे लोगों को संबल मिला है।...////...