16-Aug-2022 08:18 PM
1234656
जयपुर, 16 अगस्त (AGENCY) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष डा सतीश पूनियां ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाजपा दफ्तर में ट्रक में भरकर पैसा पहुंचने के बयान को अमर्यादित करार देते हुए कहा है कि पैरामिलिट्री फोर्सेज के बारे में इस तरीके की बयानबाजी मुख्यमंत्री पद की गरिमा को शोभा नहीं देता।
डा पूनियां ने आज यहां भाजपा प्रदेश कार्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि श्री गहलोत इन दिनों कुर्सी की असुरक्षा, कांग्रेस में अंतर्कलह और देश में कांग्रेस के सिमटते जनाधार से विचलित ज्यादा हैं और इतने विचलित है कि वह मर्यादा एवं सामान्य राजनीतिक शिष्टाचार को भूल गए और राष्ट्रीय राजनीतिक दल के ऊपर ओछी टिप्पणी की है लेकिन पैरामिलिट्री फोर्सेज के बारे में इस तरीके की बयानबाजी, यह किसी भी मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देता, आप का दल अलग है वह हो सकता है, सरकार अलग हो सकती है, विचार अलग हो सकते हैं, लेकिन भाजपा एवं उसके दफ्तर को इस तरीके से झूठे तथ्यों से आरोपित करना, उस पर पैरामिलिट्री फोर्स को लेकर अमर्यादित बयान देना, सेना हमारा स्वाभिमान और ताकत है, जिसके खिलाफ बयान देना मुख्यमंत्री पद की गरिमा को शोभा नहीं देता।...////...