गहलोत की कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग में पदों का पुनर्गठन को मंजूरी
25-Sep-2022 05:47 PM 1234654
जयपुर, 25 सितंबर (संवाददाता) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग में पदों के पुनर्गठन तथा ग्यारह नए पदों के सृजन के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इनमें संयुक्त निदेशक के तीन, उप निदेशक के छह एवं सहायक निदेशक के दो नवीन पद शामिल हैं। श्री गहलोत के इस निर्णय से विभाग के अधिकारियों को पदोन्नति के समुचित अवसर मिलेंगे। साथ ही रोजगार कार्यालयों में बेरोजगार आशार्थियों का पंजीयन, मुख्यमंत्री युवा संबल योजना का संचालन व रोजगार मेलों का आयोजन सुगमता से हो सकेगा। उल्लेखनीय है कि श्री गहलोत ने बजट 2022-23 में विभिन्न सेवाओं/कैडर के कार्मिकों के लिए पदोन्नति के समुचित अवसर प्रदान करने के लिए आवश्यकतानुसार पुनर्गठन तथा प्रमोशनल पोस्ट की संख्या में वृद्धि करने की घोषणा की थी और इसकी अनुपालना में मुख्यमंत्री द्वारा यह मंजूरी दी गई है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^