02-Jul-2023 05:34 PM
1234663
जयपुर, 02 जुलाई (संवाददाता) राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 473 चिकित्सा संस्थानों के भवनों के निर्माण के लिए वित्तीय प्रस्ताव सहित विभिन्न प्रस्तावों, भरतपुर एवं बीकानेर में मल्टीपरपज इन्डोर हॉल के लिए 16.44 करोड़ रुपए तथा जयपुर दंत महाविद्यालय में सहायक आचार्य के दस पदों के सृजन की मंजूरी दी हैं। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के 473 चिकित्सा संस्थानों के भवनों का निर्माण कराया जाएगा। इसमें विभिन्न स्रोतों से 2185 करोड़ रुपए से अधिक राशि व्यय होगी। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में वित्तीय प्रस्ताव को स्वीकृति दी है। इनमें सामुदायिक, प्राथमिक, उप स्वास्थ्य केंद्र, जिला चिकित्सालय, ट्रोमा सेंटर, सैटेलाइट चिकित्सालय, मातृ एवं शिशु चिकित्सालय, उप जिला चिकित्सालय सहित अन्य चिकित्सा संस्थान शामिल हैं।...////...